World Cancer Day 2019 : महिलायें तुरंत कराएँ जाँच अगर दिखे ये लक्षण

0
346
स्रोत : इंटरनेट फोटो

वर्तमान समय में महिलाओं और पुरुषों के अंदर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होना मामूली बात हो गई है, अधिकतर महिलायें इस बीमारी का शिकार होती है| भारत में महिलाओं के अंदर ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स का कैंसर, ओवेरियन कैंसर, लिप एंड ओरल कैविटी और कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित मरीजो की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है |

Advertisement

फोर्टिस हॉस्पिटल में रेडिएशन ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर एंड एचओडी डॉक्टर जसकरन सिंह सेठी ने कहा है, कि महिलाओं को इन लक्षणों से सम्बंधित संकेतों को बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए |

कैंसर के लक्षण

1.यदि आपके बाजुओं के नीचे अर्थात आर्मपिट या ब्रेस्ट में दर्द रहित गांठ महसूस हो तो इस पर अवश्य ध्यान दें | इसी प्रकार यदि  आपके चेहरे पर किसी तरह के मुहासे हों और उनके पकने का डर बना रहता है, तो आप एक बार डॉक्टर के पास अवश्य जाएँ  

2.इसके अतिरिक्त महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी उतार–-चढ़ाव पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यह बिलकुल भी मामूली नहीं है   

3.यदि आपके पेट के निचले हिस्से में कुछ समय से भारी पन महसूस हो रहा हो या फिर आंतों से जुड़ी समस्या आपको बार-बार हो रही है, तो उसके लिए डॉक्टर के पास अवश्य जाएँ  

4.गले में सूजन या मुंह के अंदर छाला हो और वह आपका छाला ठीक न हो रहा हो, तो भी डॉक्टर के पास तुरंत जाएँ  

5.अगर आपको अधिक समय से भूख नहीं लग रही है, और काफी लम्बे समय से बुखार भी आ रहा तो आपको इस समस्या को नजर अंदाज न करे|

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो किसी भी व्यक्ति की जान भी ले सकती है, परन्तु मेडिकल साइंस अब विकसित हो चुका है, और कैंसर का शुरुआती स्टेज की जानकारी होनें के बाद कई मामलों में उपचार कर लिया जाता है, इसलिए आपको इससे सचेत रहनें की आवश्यकता है |

Advertisement