Yes Bank Share: यस बैंक के टूटे शेयर, आयी 13 प्रतिशत तक गिरावट

0
484

गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन येस बैंक के शेयर में लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। कारोबारियों ने कहा, कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा कमजोर वैश्विक धारणा का असर भी बाजार पर रहा|  कारोबार के दौरान एक समय में 300 अंक से अधिक गिरने के बाद सेंसेक्स अंत में 15.45 अंक अर्थात 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 39,741.36 अंक पर बंद हुआ| कारोबार के दौरान यह 39,461.27-39,800.81 अंक के दायरे में रहा|

Advertisement

ये भी पढ़े: GST स्लैब से हटाए जा सकते हैं ये आइटम, आप पर क्या होगा इसका असर

हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.85 अंक अर्थात 0.07 की बढ़त के साथ 11,914.05 अंक पर बंद हुआ| कारोबार के दौरान निफ्टी नीचे में 11,817.05 तथा ऊंचे में 11,931.35 अंक तक गया| सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक में लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक नुकसान हुआ है|  रेटिंग कंपनी मूडीज ने निजी क्षेत्र के इस बैंक की साख की समीक्षा करने की घोषणा की है, इससे इसका शेयर 12.96 प्रतिशत नीचे आ गया| ऐसी आशंका है, कि बैंक की वित्तीय साख का स्तर कम किया जा सकता है|

इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, मारुति, वेदांता, हीरो मोटो कार्प, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा आरआईएल भी 4.96 प्रतिशत तक टूटे है,  वहीं लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल तथा एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी में 1.54 प्रतिशत तक की तेजी आयी है|  

ये भी पढ़े: SBI में खाता है तो 1 जुलाई से बदल जायेगे ये नियम, करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा असर

Advertisement