योगी सरकार स्कूल न जा पाने वाली लड़कियों को देगी चना व देशी घी

0
305

देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है, कि स्कूल ना जाने वाले लड़कियों को चना व देशी घी दिया जाएगा| यह सुविधा केवल 11 से 14 साल की आयु वाली लड़कियों को दी जायेगी| इस आयु की लड़कियों को प्रत्येक माह देशी घी, काला चना, अरहर दाल और मोटा अनाज, रागी, बाजरा, ज्वार आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी|

Advertisement

इसकी पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नेफेड और पीसीडीएफ के साथ हस्ताक्षरित एमओयू का लेन-देन भी हुआ है| मुख्यमंत्री ने बताया, कि उनकी सरकार की यही इच्छा है, कि बालिकाओं को बेहतर पोषण मिले|

इसके बाद सीएम ने बताया, कि इस योजना से बालिकाओं को पोषण के साथ-साथ किसानों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में काफी हद तक प्रयास किया जाएगा| इस योजना की शुरुवात करने के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को उनके मुताबिक़ पैसे देकर  उनसे दलहन की खरीददारी की जायेगी, शुरू होने वाली इस योजना के तहत सारे प्रदेश में ‘वीरांगना दल’ भी गठित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया, कि प्रत्येक माह की आठ तारीख को ‘किशोरी दिवस’ मनाया जाएगा । अब 8 मार्च से सारे देश में ‘पोषण पखवाड़ा’ मनाया जाएगा, इसके अतिरक्त अब ‘किशोरी दिवस’ दिन प्रदेश के हर एएनएम सेंटर पर प्रत्येक बालिका को ‘किशोरी हेल्थ कार्ड’ दिया जाएगा और स्कूल जाने वाली सभी बालिकाओं की पास के एएनएम सेण्टर में हेल्थ चेक अप एवं खून की जांच होगी |

इस सम्बन्ध में बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने बताया, कि इस योजना से किसी कारण वश स्कूल ना जाने वाली बालिकाओं को इसी तरह की काफी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी|इस अवसर पर प्रमुख सचिव बाल विकास श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने भी उपस्थित रही।

Advertisement