द. कोरिया में छोटे बच्चियों के लिए खुले ब्यूटी पार्लर, लोग कर रहे इसका विरोध

दुनिया में अभी तक बड़े लोगों के लिए ही ब्यूटी पार्लर खुले थे लेकिन अब वहीं दुनिया की ब्यूटी कैपिटल कहे जाने वाले साउथ कोरिया में कॉस्मेटिक कंपनियां बच्चों को अपने प्रोडक्ट में शामिल कर रहीं हैं | कोरिया में छोटे बच्चियों के लिये कास्मेटिक कम्पनियां अपना टर्नओवर बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर खोले हैं।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कम्पनी ने 4 से 10 साल की आयु वाली बच्चियों को अपने प्रोडक्ट का शिकार बनाया है| इन कंपनियों ने ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के अलावा स्पा की शुरुआत भी की है। इस प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते देख छोटी आयु वाली बच्चियां इस पर मोहित होती जा रही है | वहीं इस ब्यूटी पार्लर का लोग विरोध भी कर रहें हैं | बड़े लोगो का कहना है कि इतनी छोटी-छोटी बच्चियां यदि अभी से  खूबसूरती के प्रति दीवानी हो गई तो उनका सारा बचपन खो जाएगा और वह ख़ूबसूरती को ही अपना जीवन समझ लेंगी |

बच्चियों की खूबसूरती को ‘के-ब्यूटी’ मतलब किंडरगार्टेन ब्यूटी भी कहा जाता है। साउथ कोरिया की छोटी-छोटी बच्चियों में खूबसूरत दिखने का जूनून इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर भी मेकअप ट्रिक पोस्ट करने में लगी हुई  हैं।

इस खोले गये स्पा में 4 से 10 साल की आयु वाली बच्चियों के लिए फुट बाथ, मसाज, फेस मास्क, मेकअप और मेनीक्योर आदि सर्विसेज दी जाती हैं। इस तरह सर्विस लेने में 1700 से 2500 रुपए तक पैसे खर्च करने पड़ते है | 

विरोध कर रही महिलायें

फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट सियो गारम इस पार्लर का विरोध करती हुई कहती हैं कि मैं ऐसे ग्राहक को सर्विसेस कभी नहीं देना चाहूंगी जो बच्चों को मेकअप करने के बारे में सारी सुविधाएं और टिप्स देते हैं |

Advertisement