आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था| जब से जायरा ने इस बात की जानकारी दी हैं| इसके बाद से ही देशभर में बहस की शुरुवात हो गई है| वहीं अब जायरा वसीम के इस फैसले पर कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपना रिएक्शन देते हुए इस संबंध में एक ट्वीट किया और साथ में ही जायरा वसीम के इस कदम की आलोचना भी की है |
इसे भी पढ़े: ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने आखिर क्यों कह दी बॉलीवुड छोड़ने की बात – जानिए वजह
अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं | उनसे पहले भी जायरा वसीम की कई लोगों ने आलोचना की है| अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा: “हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान ?”. जायरा वसीम ने एक्टिंग फील्ड को छोड़ने का ऐलान करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा था| इसमें उन्होंने कहा था कि, वह इस काम से खुश नहीं है, क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है|
अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे गए एक पोस्ट में ‘दंगल’ फिल्म से लोकप्रियता पाने वाली जायरा वसीम ने कहा था, कि उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं, लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं |
जायरा वसीम ने एक लंबे से पोस्ट में कहा था कि, पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी| मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए| मैं लोगों के ध्यान का मुख्य चेहरा बन गई, मुझे सफलता के विचार के तौर पर पेश किया जाने लगा और अक्सर युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर मेरी पहचान होने लगी| हालांकि मैंने कभी भी ऐसा करना या बनना नहीं चाहा था, उन्होंने कहा कि अब जब उन्होंने इस पेशे में पांच साल पूरे कर लिए हैं इस बात को स्वीकार करती है, कि काम की वजह से मिली पहचान से वह खुश नहीं थीं|
इसे भी पढ़े: Kabir Singh Box Office Collection : कबीर सिंह’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, अब तक कर चुकी है 200 करोड़ का बिज़नेस