जी टीवी के मशहूर शो ‘कुंडली भाग्य’ के 500 एपिसोड पूरे हुए, तो कुछ इस अंदाज में कलाकारों ने मनाया जश्न

0
1568

अभी कुछ समय पहले ही लोकप्रिय टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’  के  500 एपिसोड पूरे हो चुके हैं| इसके बाद शो ने एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए पूरी टीम इस सफलता का बहुत ही शानदार जश्न मनाया है| कुंडली भाग्य में ‘सृष्टि’ का रोल निभा रही अंजुम फकीह ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी  शेयर किये हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: मैगजीन फोटोशूट में बैकलेस साड़ी में नजर आयी प्रिंयका चोपड़ा, तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

इस शेयर किये गए वीडियो में, अंजुम, श्रद्धा आर्या, रूही चतुर्वेदी सहित कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड के गानों पर दिल खोलकर नाचती हुई नजर आ रही हैं| श्रद्धा आर्या, जो धीरज धूपर के अपोजिट ‘प्रीता’ का प्रमुख किरदार बखूबी निभा रहीं हैं|    

सीरियल का शूट खत्म होने के बाद टीम ने एक साथ बहुत ही मस्ती के साथ बिताया और  उन्होंने तस्वीरों के लिए भी तरह तरह के पोज़ दिए| आप कलाकारों की मुस्कान से साफ मालूम कर सकते है, कि इस शो को लेकर सभी लोग कितना खुश हैं|   

‘करण’ की भूमिका निभा रहे अभिनेता धीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मेरे लिए शब्द नहीं हैं आप सबका धन्यवाद करने के लिए. यह वास्तव में खुशियों भरी ईद है|”

वहीं श्रद्धा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा, “कुंडली भाग्य के 500 एपिसोड पूरे होने की खुशी में हमारे सभी फैंस, चाहनेवालों, नफरत करने वालों, शुभचिंतकों को बहुत-बहुत प्यार!”

इसे भी पढ़े: किशोर कुमार की बायॉपिक में नजर आयेंगे Adnan Sami?

Advertisement