पिछले लम्बे समय से बॉलिवुड के मशहूर सिंगर और ऐक्टर किशोर कुमार की बायॉपिक इन दिनों चर्चा में चल रही है| कुछ समय पहले ही मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर-कंपोजर अदनान सामी को इस फिल्म में किशोर कुमार का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया है।
इसे भी पढ़े: Suhana Khan B’Day Special: सुहाना को अनन्या पांडेय ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे Wish, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अदनान एक सिंगर, कंपोजर और अच्छे ऐक्टर होने की वजह से उन्हें इस रोल के लिए पर्फेक्ट माना गया हैं| इसके अलावा अदनान ने किशोर कुमार के कुछ क्लासिक गाने भी गायें है। वहीं बताया जा रहा है कि अदनान ने जब किशोर के कुछ बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी थी तो इसके बाद उनसे इस किरदार के लिए संपर्क किया गया और उनका यह शो इंटरनेट पर भी वायरल कर दिया गया था|
जानकारी देते हुए बता दें की अनुराग बसु के घोषणा करने के बाद पहली बार किशोर कुमार की बायॉपिक चर्चा में आई थी| तभ अनुराग बसु ने कहा था कि इस रोल के लिए उन्होंने रणबीर कपूर का चुनाव किया है। हालांकि कुछ कारणों से इस फिल्म पर बात आगे नहीं बढ़ सकी। अब इस फिल्म के लिए अदनान को अप्रोच करने के बाद इसकी ऑफिशल घोषणा होना बाकी है। दर्शकों के लिए अदनान को किशोर के रोल में देखना दिलचस्प होगा।
इसे भी पढ़े: PM Modi Biopic Movie: नया पोस्टर हुआ रिलीज, जिसकी टैगलाइन है – ‘आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता’