बिजली चोरी करने वाले लोगो से सम्बंधित प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार नें ऐंटी पॉवर थेफ्ट थानें खोलनें के साथ-साथ 2050 पदों पर भर्ती किये जानें की स्वीकृति प्रदान की है | इस भर्ती में कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं | गृह विभाग द्वारा इस संबध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन थानों में नियुक्त किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्तों के खर्च का वहन पावर कॉर्पोरेशन द्वारा किया जायेगा |
गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, 2050 पदों के अंतर्गत होनें वाली नियुक्तियों में 1950 पद थानों के लिए और 100 पद थानों के पर्यवेक्षण, कंट्रोल व स्टाफ रूम के लिए सृजित किए गए हैं। सभी 75 थानों के लिए 75 निरीक्षक, 375 उप निरीक्षक, 675 मुख्य आरक्षी, 150 मुख्य आरक्षी (कंसोल ऑपरेटर) और 675 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी ।
प्रत्येक थानें में 28 कर्मचारी होंगे, जिसमे एक निरीक्षक, 5 उप निरीक्षक, 9 मुख्य आरक्षी, 2 मुख्य आरक्षी (कंसोल ऑपरेटर) और 9 सिपाहियों के पद होंगे।, जिसमें एक इंस्पेक्टर, पांच एसआई, 11 हेड कॉन्स्टेबल, नौ कॉन्स्टेबल और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे ।