IBPS RRB Recruitment 2019: बैंक में 8,000 पदों पर आवेदन शुरू, यहां से डायरेक्ट लिंक से करे अप्लाई

बैंक में नौकरी प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन अर्थात आईबीपीएस नें ग्रुप A ऑफिसर (स्केल – I, II और III) तथा ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर 8000 से भी अधिक  वैकेंसी निकाली है| इन भर्तियों से सम्बंधित नोटिफिकेशन आईबीपीएस आरआरबी द्वारा जारी किया जा चुका है| यह भर्ती रीजनल रूरल बैंक अर्थात क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए की जाएगी| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जून 2019 से शुरू हो जाएगी| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जूलाई 2019 है |

Advertisement

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 24 जून के पहले करे आवेदन   

पदों का विवरण

पद नाम पदों की स०
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) 3688
ऑफिसर स्केल- I 3381
ऑफिसर स्केल- II (कृषि अधिकारी) 106
ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग अधिकारी) 45
ऑफिसर स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर) 11
ऑफिसर स्केल- II (कानून) 19
ऑफिसर स्केल- II (सीए) 24
ऑफिसर स्केल- II (आईटी) 76
ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) 893
ऑफिसर स्केल- III 157

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) के लिए 18 से 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) 21 से 40 वर्ष
ऑफिसर स्केल- II (मैनेजर) 21 से 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) 18 से 30 वर्ष

आवेदन शुल्क

1.जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए- 600 रुपये

2.एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए- 100 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख – 18 जून से 4 जुलाई

ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की तारीख – 18 जून से 4 जुलाई

IBPS RRB प्रीलिम्स: 3 अगस्त, 4 और 11 (ऑफिसर स्केल 1) 17 अगस्त 18 और 25 (ऑफिस असिस्टेंट)

IBPS RRB मुख्य परीक्षा – 29 सितंबर ऑफिस असिस्टेंट, 22 सितंबर ऑफिसर स्केल 1

ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए IBPS RRB सिंगल एग्जाम – 22 सितंबर

इंटरव्यू – ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 नवंबर

ऑफिशियल नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करे

यहाँ डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन –

Office Assistant – Apply Online

Officer Scale 1 – Apply Online

Officer scale 2, 3 – Apply Online

ये भी पढ़े: RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते से rrbonlinereg.in पर कर सकते प्रवेश पत्र डाउनलोड

Advertisement