RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते से rrbonlinereg.in पर कर सकते प्रवेश पत्र डाउनलोड

0
448

RRB NTPC Admit Card 2019:  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा | इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा| इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र  अगले हफ़्ते आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: CLAT Result 2019: आज 6:30 pm पर जारी होगा परीक्षाफल, clatconsortiumofnlu.ac.in पर करे चेक

आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है, कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा| परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी| इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे|

हालांकि जिन रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी जा रही है कि  एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है उन रिपोर्ट पर केंद्रीय भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, हमने अभी तारीखों पर निर्णय नहीं लिया है| अधिकारी ने परीक्षा तारीखों पर कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया| वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़, परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जून के अंत तक जारी  किये जाने की पूरी संभावना हैं|

इसकी परीक्षा 100 अंकों की कराई जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा| वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है| जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को निकाल ले जाएंगे, उन्हें  स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए देना पड़ेगा|  

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड => यहाँ से करे

इसे भी पढ़े: JEE Advanced IIT Roorki Result 2019: आईआईटी रूड़की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस के परिणाम जारी, यहां देखें

Advertisement