69000 शिक्षक भर्ती: जान लें कब आ सकता है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश  में आयोजित 6900 शिक्षक भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट 22 जनवरी को जारी होनें की संभावना है | परीक्षा परिणाम जारी होनें के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जा सकते हैं |ऐसी खबर आ रही है कि 15 फरवरी तक शिक्षक की सम्पूर्ण भर्ती की जा सकती है|

Advertisement

इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से भी अधिक अभ्यार्थियों नें भाग लिया था | 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की आंसर सीट कुछ समय पहले ही जारी की जा चुकी है|

अभ्यार्थियों हेतु अनिवार्य प्राप्तांक

सितम्बर, 2018 में 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें अभ्यार्थियों को 45 व 40 प्रतिशत पासिंग मार्क्स प्राप्त करना था, परन्तु इस बार परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होनें के कारण पासिंग मार्क्स बढ़ाकर 65 व 60 प्रतिशत कर दिया गया है |

इस परीक्षा में अब सामान्य वर्ग के छात्रों को 150 में से 97 अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को 150 में से 90 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।

प्रश्नों पर आपत्तियां

इस परीक्षा का पेपर 150 अंक का निर्धारित किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों नें परीक्षा में पूछे गये 150 प्रश्नों में से 142 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में केवल 8 प्रश्न ऐसे हैं, जिन पर कोई आपत्ति नहीं की गई है, जबकि 9 प्रश्न ऐसे है, जिन पर आपत्ति करनें वाले अभ्यर्थियों की संख्या हजारो में है ।

Advertisement