अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है| बता दें, कि यह फैसला लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में किया गया है| इसके बाद गुरुवार 18 जुलाई को आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने का बयान जारी किया| आईसीसी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लेते हुए कहा कि, जिम्बाब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने और क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर रखने में नाकाम रहा है|
जिम्बाब्वे सरकार द्वारा वहां के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित करनें के पश्चात आईसीसी ने यह फैसला लिया| उस दौरान जिम्बाब्वे की आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज जारी थी| जिम्बाब्वे के साथ-साथ क्रोएशिया क्रिकेट फैडरेशन को भी सस्पेंड कर दिया गया है|
आईसीसी के चेयरमैन शंशाक मनोहर ने कहा, ‘किसी सदस्य को सस्पेंड करने का फैसला हम हल्के में नहीं लेते, लेकिन हमें खेल को राजनीतिक दखलअंदाजी से दूर रखना ही होगा| जिम्बाब्वे में जो कुछ भी हुआ वह आईसीसी के संविधान का गंभीर उल्लंघन है और हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते. आईसीसी चाहता है कि जिम्बाब्वे में आईसीसी के संविधान के मुताबिक क्रिकेट जारी रहे|’
अब इस फैसले के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट को आईसीसी से किसी तरह का पैसा नहीं प्राप्त होगा | इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम किसी आईसीसी इवेंट में भी नहीं खेल सकेगी|
इसे भी पढ़े: T20 World Cup 2020 का पूरा कार्येक्रम हुआ जारी, 24 अक्टूबर 2020 को खेलेगा पहला मैच