Google के बाद Facebook ने भी जारी किया WhatsApp Pay, 6 नवम्बर से भारत में सेवा शुरू

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क | अब गूगल (Google), पेटीएम (Paytm) जैसे कंपनी के बाद भारत में फेसबुक (Facebook) ने भी अपना UPI बेस्ड प्लेटफार्म लांच किया है| यह सुविधा व्हात्सप्प पे (WhatsApp Pay) के माध्यम से उपलब्ध होंगी| यह 6 नवम्बर से भारत में उपलब्ध है जिसे फेसबुक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अप्रूवल के बाद लांच किया है|

Advertisement

आपको बता दे कि भारत में व्हात्स्प्प के पहले से ही 400 मिलियन यूजर है, तो इस प्रकार व्हात्सप्प पे (WhatsApp Pay) के लिए यूजर गेन करना कोई मुस्किल काम नहीं होंगा और साथ ही यह देश में पहले से ही कार्यरत प्लेटफार्म जैसे गूगल पे (Google Pay), पेटीएम जैसे एप्प को भी कड़ा टक्कर देने की क्षमता रखती है| NPCI के अनुसार 2021 से देश में थर्ड पार्टी सेवा के माध्यम से UPI प्लेटफार्म पर अधिकतम 30% मार्किट शेयर की कैप रखी जायेगी जिसका सीधा असर गूगल पे और फ़ोन पे जैसे एप्प पर पड़ेगा जिनका मार्कट शेयर 40% के पास है|

Advertisement