उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हेतु प्रक्रिया शनिवार 26 जून यानि आज से शुरू हो रही है। 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा। जिला कचहरी में जिलाधिकारी के समक्ष यह नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे क्योंकि जिलाधिकारी ही इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी होते हैं।
नामांकन दाखिले के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग नामांकन कक्ष में जा पाएंगे । इनमें प्रत्याशी के प्रस्तावक, अनुमोदक, वकील व एक अन्य व्यक्ति ही रहेंगें । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिले के पश्चात 29 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगें। इसके पश्चात तीन जुलाई को मतदान पड़ेगा। मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा और उसके पश्चात मतगणना की जाएगी । राज्य निर्वाचन आयुक्त के साफ निर्देश है कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने के पश्चात बिना किसी अनावश्यक विलम्ब के तुरंत परिणाम घोषित किये जाएंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्धारित किये गये आरक्षण के ब्यौरे के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के अलावा सामान्य या इन दोनों जातियों की महिलाओं के लिए कुल 25 पद आरक्षित हुए हैं। इसके अलावा 27 पद अनारक्षित हैं उन पर भी महिला उम्मीदवार अपना दावा कर सकती हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र का मूल्य और जमानत राशि
नामांकन पत्र का मूल्य
सामान्य-1500
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, महिला-750
जमानत राशि
सामान्य-10000
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, महिला-5000
आरक्षण के अनुसार किस जिले में किस जाति/वर्ग का बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष-कुल 75 पद
अनुसूचित जाति महिला- कुल 6 पद-शामली, बागपत, कौशाम्बी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई।
अनुसूचित जाति-कुल 10 पद-कानपुर नगर, औरय्या, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली मीरजापुर।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-कुल 7 पद-बदायूं, सम्भल, एटा, कुशीनगर, बरेली, हापुड़,वाराणसी।
अन्य पिछड़ा वर्ग – कुल 13 पद-आजमगढ़, बलिया, इटावा, फरूखाबाद, बांदा, ललितपुर, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।
महिला कुल 12 पद-बहराइच, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धाथनगर, गाजीपुर,आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर, अलीगढ़।
अनारक्षित कुल 27 पद-गोण्डा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या, देवरिया, महाराजगंज,गोरखपुर, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, गौतमबुद्धनगर
जानिए इस बार यूपी पंचायत चुनाव कौन-कौन नहीं लड़ पाएंगे ग्राम प्रधान का चुनाव