Home Business प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना : इसके लिए जानिए क्या होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना : इसके लिए जानिए क्या होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

0
325


केंद्र सरकार ने बजट 2019 में छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना की शुरुआत की है, इस योजना में सरकार दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये देगी | यह राशि किसानों के सीधे बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी, इस राशि को तीन किस्तों में भेजा जायेगा |

केंद्र सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस राशि की पहली किस्त मार्च 2019 में भेजी जाएगी | इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले से कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी अगर किसानों के पास यह डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो वह योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |

जरूरी डॉक्यूमेंट

भारतीय कृषि मंत्रालय की ओर राज्य सरकारों को जारी किये गए पत्र में कहा गया है, कि सभी राज्य अपने यहाँ छोटे और सीमान्त किसानों का डेटाबेस बनाएं | इस डेटाबेस में नाम, स्त्री या पुरुष की जानकारी, एससी-एसटी, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर का विवरण देना होगा

आधार कार्ड

इस योजना में पहली दो हजार रुपये की क़िस्त को पाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन इसके बाद की किस्तों को पाने के लिए आधार कार्ड  देना जरूरी है |

अन्य डॉक्यूमेंट

इस योजना की पहली क़िस्त पाने के लिए यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इसके स्थान पर ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा रोजगार कार्ड या केंद्र अथवा राज्य सरकार की ओर से जारी किसी अन्य पहचान पत्र की फोटोकॉपी देनी होगी|