मथुरा वृंदावन में पीएम मोदी ने ‘300 करोड़वीं’ थाली में परोसा खाना, आप भी ये देखें विडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षयपात्र फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को मथुरा वृंदावन के चक्रोदय मंदिर में गरीब स्कूली बच्चों को अपने हाथों से 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा। इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को आयोजित किया |

Advertisement

वर्ष 2000 में अक्षयपात्र फाउंडेशन एनजीओ का निर्माण हुआ था | यह एनजीओ सरकारी स्‍कूलों में चलने वाली मिड-डे मील योजना में सरकार के साथ शामिल है । इस फाउंडेशन के जरिये 12 राज्‍यों के 14702 स्‍कूलों में 10 लाख 60 हजार बच्‍चों के खाने का प्रबंध किया जाता है । बच्चों को खाना परोसते हुए मोदी जी की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक विडियो भी शेयर कर दिया गया है, जिसमें वह बच्चों को खाना परोसते हुए साफ दिखाई दे रहें है |

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : प्रधानमंत्री मोदी फ़रवरी माह में चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे

इसके पहले अक्षयपात्र फाउंडेशन में वर्ष 2016 में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 200वीं करोड़ थाली में खाना परोसने का सौभाग्य प्राप्त प्राप्त हुआ था।

इसके बाद वृंदावन में पीएम मोदी ने एक सभा के आयोजन में शामिल होकर बताया की गाय भारत की परंपरा है  इसलिए हमारी सरकार ने गौ और गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था कर रही है |  इसके बाद बताया कि , ‘हम सभी लोग कभी भी गऊ माता का ऋण नहीं चुका सकते हैं, क्योंकि गाय भारत की परंपरा और संस्कृति का अहम भाग है।’ इसलिए हमारी सरकार ने अहम भाग मानते हुए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है । इसके अतिरिक्त बीजेपी ने केन्द्रीय बजट में ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ का निर्माण करवाने के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की है |  

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव | इलेक्शन डेट 2019 में कब | किस महीने में होगा

Advertisement