प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 15 फरवरी से शुरू कर दी गई है | यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए लागू की गई है | इस योजना का पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो गया है |बता दें कि सारे देश में असंठित क्षेत्रों में काम कर रहे 42 करोड़ कामगारों को इस योजना में शामिल किया गया है| इस योजना में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले बीड़ी बनाने वाले कामगार शामिल हो सकते हैं वहीं इस योजना का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जो किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले रहें हो |जो लोग सरकारी लाभ उठा रहें हैं वो लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |
इन लोगो को मिलेगा इस स्कीम का फायदा
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम में वो लोग नहीं शामिल है जो लोग पहले से नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसी स्कीम का लाभ रहें हैं वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त जिस कामगार की उम्र 40 वर्ष से कम रहेगी वही लोग आवेदन कर सकेंगे | पति-पत्नी में से जो भी इस पेंशन का लाभ उठा रहा है, यदि किसी कारण वश उसकी मौत हो जाती है तो उसके बच्चों को उसकी पेंशन नहीं दी जायेगी | इसके अतिरिक्त अगर इस योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है तो वो इसमें आवेदन कर सकता है |बता दें कि सरकार ने इस पेंशन स्कीम को असंगठित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए लागू किया है |
मिलेंगे हर महीने 3 हजार रुपये
सरकार इस स्कीम में आवेदन करने वाले व्यक्ति को3 हजार रुपए मासिक पेंशन की सुविधा देगी | सरकार और पेंशन प्राप्त करने वाले एक समान अमाउंट पेंशन के लिए देंगे। इस पेंशन स्कीम को 15 फरवरी शुक्रवार से लागू कर दी गई है |
आधार कार्ड है जरुरी
इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि, आवेदन के समय उसको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी | आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। 40 साल से ज्यादा आयु वाले व्यक्ति इस योजना में शामिल नहीं हो सकते है |
प्रत्येक महीने जमा करने होंगे 55 रुपए
इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने वाला व्यक्ति अगर 18 साल की उम्र से इस स्कीम की शुरुवात कर रहा है तो उसे प्रत्येक महीने 55 रुपए जमा करने होंगे | वहीं यदि कोई व्यक्ति 40 साल की आयु से इस स्कीम में शामिल हो रहा है तो उसे प्रत्येक महीने 200 रुपए जमा करने पड़ेंगे । इसके बाद ऐसा करने वाले व्यक्ति उम्र 60 साल से ऊपर हो जायेगी तो उसे हर महीने पेंशन के तौर पर 3000 हजार रूपये मिलने लगेंगे |