RRB NTPC Syllabus 2019 : प्री और मेंस का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे द्वारा दो चरणों में एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | इसमें पहले चरण को प्री और दूसरे चरण को मेंस परीक्षा कहा जाता है |  रेलवे भर्ती बोर्ड ने प्री और मेंस परीक्षा पैटर्न में अधिक बदलाव नहीं किया है |

Advertisement

RRB NTPC Syllabus  

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया है, यह भाग अंकगणितीय योग्यता, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान है | इसके प्रश्न संख्या और अंकों के विभाजन को इस टेबल में समझने का प्रयास करते है-

एनटीपीसी प्री परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्न संख्या अंक
अंकगणितीय योग्यता 20 20
रीजनिंग 25 25
सामान्य ज्ञान 30 30
सामान्य विज्ञान 25 25

एनटीपीसी प्री में सभी विषयों के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट्स का समय दिया जायेगा | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी |

विषय प्रश्न संख्या अंक
अंकगणितीय योग्यता 30 30
रीजनिंग 30 30
सामान्य ज्ञान 30 30
सामान्य विज्ञान 30 30
कुल 120 120

एनटीपीसी मेंस में सभी विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे, इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट्स का समय दिया जायेगा | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी |

आप इस परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करके अच्छे अंक पा कर एनटीपीसी में चयनित हो सकते है |

Advertisement