अच्छी खबर : गाँव में अब कोई नहीं कराएगा मृत्यु भोज, ग्राम वासियों ने ली शपथ

अब देश के लोगों में धीरे-धीरे परिवर्तन देखनें को मिल रहा है  | ऐसा ही एक परिवर्तन बिहार के खगड़िया जिले के रामपुर गांव में किया गया है | इस गाँव के लोगों ने मंगलवार को मुखिया के साथ देर रात तक बैठक की और उस बैठक में मृत्युभोज न कराये जानें से सम्बंधित चर्चा हुई, जिसमें गाँव के मुखिया सहित गाँव के अन्य लोगो नें मृत्युभोज न कराये जानें की शपथ ली |

Advertisement

इन लोगों ने कहा कि, मृत्युभोज कराना कोई अच्छी बात नहीं है | अगर हम माने तो यह एक सामाजिक बुराई की तरह है | इसलिए हम लोगों को शपथ लेना चाहिए कि हम अब मृत्युभोज नहीं करायेंगे | रामपुर के मुखिया कृष्णानंद यादव ने गांव के सैकड़ों युवाओं को गांव के बाबा थान में मृत्युभोज जैसी सामाजिक बुराइयों को हटाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई । शपथ के दौरान युवाओं ने कहा कि वे मृत्युभोज का विरोध के साथ-साथ इसके खिलाफ अभियान भी जारी करेंगे जिससे देश के सारे लोग जागरूक हो जाए |

सामाजिक जागरूकता का यह सिलसिला हमेशा चलता रहेगा | रामपुर के लोग काफी पहले से ही यह बड़ा फैसला करने वाले थे |    

Advertisement