Akshay Kumar द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का लिया ये इंटरव्यू आपने देखा क्या – अभी देखे प्रोमो यहाँ

कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के बेहतरीन ऐक्टर अक्षय कुमार ने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि हमकुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो आजतक नहीं किया है। लेकिन अब मालूम हो गया कि अक्षय कुमार का वह कौन सा काम था | जानकारी देते हुए बता दें कि अक्षय कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है, जिसका प्रोमो आप यहाँ देख सकते हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े:इस बॉलीवुड एक्टर ने अक्षय कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर यह क्या कह दिया

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरा देश इलेक्शन और पॉलिटिक्स पर बात कर रहा है वहीं यह एक राहत की तरह है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस कैंडिड और गैर राजनीतिक इंटरव्यू को करके मैं खुद को खुश-किस्मत मान रहा हूं |

शेयर किए गए प्रोमो विडियो में अक्षय कुमार पीएम से सवाल करते दिखते हैं ‘जैसे मैं अपने घर में अपनी मां के साथ रहता हूं क्या आपका मन करता है कि आपके जितने भी रिश्तेदार हैं सब आपके साथ रहें?’

इस पर पीएम ने जवाब दिया ‘मैं जिंदगी की छोटी आयु में सबकुछ छोड़ चुका हूं। बहुत छोटी आयु में। जैसे मेरी मां मुझे कहती है कि तुम क्यों मेरे पीछे समय खराब करते हो।’ 

इसी के साथ अक्षय कुमार ने दूसरे विडियो में पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि आप आम खाते हैं? यह सुन मोदी को भी हंसी आ गई। इसके बाद अक्षय कुमार उन्हें एक जोक सुनाया | जिसपर भी मोदी हँसते है | फिर  इसके बाद अक्षय सवाल करते हैं कि ‘आप सच में गुजराती ही हैं न… क्योंकि गुजराती पैसों के लिए बहुत सही रहते हैं।’ 

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी।’  

इसे भी पढ़े:शाहरुख खान ने इस बात को लेकर पीएम मोदी को दिया जवाब, कहा

Advertisement