पुलवामा में हुए मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद, यहाँ इंटरनेट सर्विस बंद

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को कम करने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है| कल रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर सेना को पुलवामा जिले के डालीपुरा में तीन आतंकवादी छिपे होने की जानकारी हुई, जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा संयुक्‍त अभियान चलाया गया| इस अभियान में इलाके को पूरा घेर लिया गया|

Advertisement

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में मॉल के बाहर हुआ आतंकी ब्लास्ट जिसमे 6 घायल, जारी हुआ अलर्ट

करीब तीन बजे आतंकवादियों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गयी, इस फायरिंग का सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने मुहतोड़ जवाब दिया| इस कार्यवाही में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, लेकिन इस कार्यवाही में हमारा एक जवान शहीद हो गया है| इसके साथ ही एक नागरिक और दो जवान भी घायल हुए है , जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है|

इस कार्यवाही के मद्देनजर यहां पर इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं को बंद करके कर्फ्यू लगा दिया गया है | इन आतंकवादियों में दो की पहचान जावेद अहमद भट्ट और आदिल बशीर वानी के रूप में की गई है| मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है, जिसका उपयोग वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में कर सकते थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सही इन्फॉर्मेशन के कारण एक बड़े आतंकी घटना को विफल किया जा सका है|

ये भी पढ़ें: 35A से की छेड़छाड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बेहद भड़काऊ बयान

Advertisement