कश्मीर में केंद्र सरकार की आतंकवाद की जीरों टॉलरेंस की नीति जारी है| इस नीति के कारण ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर किये जा चुके है| यह चारों आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे| इन आतंकियों के पास से 2 एके-47, 1 एकेएम और एक एसएलआर बरामद की गई है|
ये भी पढ़ें: अमित शाह के ग्रहमंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित इन मामलो में हो सकती है बड़ी कारवाई
बुधवार को भारतीय सेना ने आतंकवादियों की एक सूची जारी की थी, इसमें वह आतंकी शामिल किये गए थे, जो अभी तक हुई घटनाओं में शामिल थे| इस लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा का शोपियां जिला कमांडर वसीम अहमद ऊर्फ ओसामा, एचएम का अनंतनाग जिला कमांडर मोहम्मद अशरफ खान, एचएम का बारामूला जिला कमांडर मेहराजुद्दीन, श्रीनगर में एचएम का आतंकी सैफुल्लाह मीर ऊर्फ डॉक्टर सैफ, एचएम का पुलवामा जिला कमांडर अरशद-उल हक के नाम शामिल किये गए है| भारतीय सेना इस लिस्ट में शामिल सभी आतंकियों की तलाश में लगी हुई है, और कार्यवाही को अंजाम दे रही है|
आपकी जानकारी के लिए यहाँ पर बता दे, कि अनंतनाग जिले में ईद की छुट्टी पर प्रादेशिक सेना के एक जवान को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद वह शहीद हो गए| मंजूर अहमद बेग अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में ईद के मौके पर अपने घर आये थे| यह राष्ट्रीय राइफल्स की 34वीं बटालियन में कार्यरत थे |
ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद बना रहा कश्मीरी युवाओं को सूइसाइड बॉम्बर – मचाते है तबाही