एक्टिंग सिखाने के महागुरु रोशन तनेजा का हुआ निधन, सदमे में पूरा बॉलीवुड

0
311

कई बड़ी हस्तियों को अभिनय की ट्रेनिंग देने वाले बॉलीवुड के मशहूर ट्रेनर व महागुरु रोशन तनेजा का निधन हो गया है | वह 87 वर्ष के थे | उन्हें कई सालों से लम्बी बीमारी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके लिए वह दवा पर आश्रित थे | इनके बेटे रोहित तनेजा ने आज शनिवार सुबह जानकारी दी उन्होंने कहा “मेरे पिता का शुक्रवार रात 9.30 बजे नींद में ही निधन हो गया, वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे |” 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान और कैटरीना कैफ की , ‘भारत’ फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज – मचा रहा है धूम

रोशन तनेजा ने हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार को अभिनय की बारीकी सिखाई है जिसके कारण वह आज एक रोल मॉडल बन पाए है | इन्होंने नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा को एक्टिंग के गुण सिखाएं है |

इस खबर के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों द्वारा ट्वीट करके संवेदना प्रकट की जा रही है, शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा कि “बीती रात को रोशन तनेजा के निधन की बुरी खबर मिली. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी |

अभिनेता राकेश बेदी ने अपने ट्वीट पर दुःख प्रकट किया है उन्होंने लिखा है कि “मेरे लिए बेहद दुखद दिन, मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल देहांत हो गया, मेरे करियर को बनाने के लिए उनका एहसानमंद हूं |

ये भी पढ़ें: Deepika और Vikrant की फिल्म ‘छपाक’ के सेट से विडियो हुआ लीक -आप भी देख लें

Advertisement