सलमान और कैटरीना कैफ की , ‘भारत’ फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज – मचा रहा है धूम WatchVideo

अब सलमान खान  की फिल्म ‘भारत ‘  बहुत जल्द रिलीज होने वाली है |  इस फ़िल्म का एक बेहतरीन गाना पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जो लोगों को बहुत अधिक पसंद आया था | वहीं अब इस फ़िल्म का एक और गाना ‘चाशनी ‘ रिलीज हो गया है | इस ‘ फिल्म के ‘चाशनी ‘ सॉन्ग का टीजर कल रिलीज कर दिया गया था वहीं आज ही इसका पूरा गाना भी रिलीज हो गया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: निरहुआ और अंजना के भोजपुरी गाना ‘Pyar Ke Asar Bhayilba’ ने मचाया यूट्यूब पर तहलका

आप इस गाने में देख सकते हैं कि कैसे  सलमान खान और कैटरीना कैफ इश्क फरमाते हुए दिखाई दे रहें हैं | इस समय इस भारत फ़िल्म का ‘चाशनी’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर धूम मचा रखा है |

फिल्म ‘भारत ‘ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और रिलीज हुए ट्रेलर में सलमान  बहुत ही बेहतरीन  अंदाज में नजर आ  रहे हैं इसमें सलमान खान दिशा पटानी  और कैटरीना कैफ  के साथ इश्क लड़ाते दिखाई  दे रहें  हैं और उनका ‘स्लो मोशन’ भी लोगों को बहुत पसंद आया है |

आपको ‘भारत ‘ में सलमान खान  कैटरीना कैफ, तब्बू  जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही  और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर दिखाई देने वाले हैं |इस फ़िल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं | यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी |  

इसे भी पढ़े: Mardaani 2 First Look हुआ जारी, फिर से पुलिस की वर्दी में नज़र आई रानी मुखर्जी

Advertisement