ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

0
593

War Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ ने रिलीज होने के बाद कमाल ही कर दिया है, क्योंकि इस फ़िल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए कमाई के मामले में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है| जानकारी देते हुए बता दें कि, ‘इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए केवल एक दिन में 50 करोड़ रुपये की कमाई की है| इतनी बड़ी ओपनिंग के साथ इस फ़िल्म ने जोकर और सईरा नरसिम्हा राव और इसी वर्ष  रिलीज होने वाली दूसरी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सलमान खान की अपमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ का पहला लुक हुआ रिलीज़ – देखें दमदार Video

वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, ऋतिक रोशन  और टाइगर श्रॉफ  स्टारर ‘वॉर’ ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से जबरदस्त ओपनिंग की है, इसमें तारीफ की बात यह है, कि फ़िल्म ‘वॉर’ ने 50 करोड़ की कमाई केवल हिंदी वर्जन ने की है| इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में की गई कमाई को जोड़ने पर इस फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई करने सफल हुई है|

यह फ़िल्म सभी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है|  इसके साथ ही फिल्म को समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है| बता दें कि फ़िल्म  ‘वॉर’ ने रिलीज के पहले ही अपनी प्रीबुकिंग में  31-32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी| ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| इसके बावजूद भी सिनेमाघरों में दर्शकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं|

इसे भी पढ़े: फिल्म Mardaani 2 का टीजर हुआ रिलीज, पावरफुल एक्शन में दिखीं रानी मुखर्जी

 

Advertisement