एक्ट्रेस पूजा बत्रा ‘टाइगर ज़िंदा है’ के एक्टर नवाब शाह को कर रही हैं डेट – वायरल हुई Photos

0
328

फिल्म विरासत से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली 42 साल की पूजा बत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| इन दिनों एक्ट्रेस पूजा बत्रा सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के एक्टर नवाब शाह को डेट कर रही हैं। इनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Kajal Agrwal Birthday Special : काजल अग्रवाल का फ़िल्मी सफर और देखें स्टाइलिश photos

View this post on Instagram

ONE .❤️🦋

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

View this post on Instagram

Happiness 🦋🦂❤️

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

बता दें, कि नवाब ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा के साथ एक फोटो शेयर की है और शेयर की गई फोटो पर कैप्शन के रूप में एक हार्ट बनाया है।  जैसे ही लोगों ने इनकी फोटोज देखी हैं, तो इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों की पुष्टि हो गई  है।

View this post on Instagram

We have nothing to lose and a world to see 🦂🦋

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

वायरल हुई फोटो में दोनों गोवा में समंदर किनारे एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ-साथ नवाब के अकाउंट पर पूजा की और भी कई फोटोज मौजूद हैं।

नवाब के इंस्‍टाग्राम पर पूजा और उनकी तस्वीरों को देखने के बाद साफ मालूम चल रहा है, कि दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आ रही हैं और दोनों एक दूसरे को पूरे मन से स्वीकार कर चुके हैं।

फोटोज में दोनों काफी खुश नजर आ रहें हैं। दोनों ने बाइक पर एक साथ घूमते हुए भी फोटोज  शेयर की हैं।

इसे भी पढ़े: ‘Mental Hai Kya’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस अजीब लुक में नजर आए Kangana Ranaut और Rajkumar Rao

Advertisement