ICC World Cup 2019: टीम इंडिया को बड़ा झटका शिखर धवन हुए विश्व कप से बाहर, ऋषभ पंत को किया गया शामिल

क्रिकेट का महाकुम्भ इंग्लैंड में जारी है, जिसमें कई देशों की टीमें भाग ले रही है, जिसमें की भारत ने अभी तक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है, शिखर धवन भारत के सलामी बल्लेबाज है, जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर बढ़िया प्रदर्शन किया था|

Advertisement

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: इस खिलाडी ने एक पारी में लगाये 17 छक्के, बना डाले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसी मैच में शिखर धवन के हाथ में चोट लग गयी थी, जिस कारण से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दो से तीन हफ्ते के लिए आराम करने के लिए भेज दिया गया था| इस कारण शिखर धवन को आगे के दो मैच में शामिल नहीं किया गया था| इनके स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था| ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है, जिसके कारण भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है|

हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें धवन को मध्य जुलाई तक डॉक्टरों की देख- रेख में रहने की जानकारी दी गयी जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल ही 14 जुलाई को खेला जाना है, इस कारण से शिखर धवन को पूरे वर्ड कप से बाहर किया जा रहा है, इस ट्वीट में बीसीसीआई की तरफ से शिखर धवन को जल्दी ही रिकवरी करने की इच्छा जताई गयी है |

अब बीसीसीआई को ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा का दर्जा दिलाना होगा इसके लिए उसे कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी| शिखर धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्‍चर होने की रिपोर्ट सामने आयी थी| इस फ्रैक्‍चर से उनकों दो से तीन सप्ताह में ठीक होने की बात की गयी थी लेकिन अभी तक वह इस चोट से उबर नहीं पाए है, जिससे डॉक्टरों ने उन्हें और आराम करने की सलाह दी है|

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर स्वरा भास्कर ने कहा – तुमने आज सभी भारतीयों का दिल जीत लिया

Advertisement