‘Mental Hai Kya’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस अजीब लुक में नजर आए Kangana Ranaut और Rajkumar Rao

अभी फिल्मो के रिलीज होने का सिलसिला लगातार जारी हैं और वहीं इसी बीच अब राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म ‘मैंटल है क्या’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। रिलीज किये गए पोस्टर में आप देख सकते है, कि कंगना और राजकुमार राव एक कमरे में हैं, जो काफी तहस-नहस हालत में है, और कमरा काफी गंदा दिखाई दे रहा है, कमरे में एक गंदा सा नाइट लैंप रखा है, दीवार पर कुछ गंदे शीशे टंगे हुए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Janhvi Kapoor अपनी अगली फिल्म Roohiafza में डबल रोल में आएंगी नजर – जानिए कब होगी रिलीज़

इस पोस्टर में इन सबके बीच राजकुमार राव हाथ में सिगरेट लिए खड़े नजर आ रहें हैं, और वो लकड़ी से सिगरेट जला रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने हाथ में एक मछली पकड़ रखी है, जिसे वो आग में सेंक रही हैं। इस फ़िल्म के पहले कंगना और राजकुमार राव एक साथ ‘क्वीन’ में काम कर चुके हैं।

अभी तक खबर थी, कि यह फ़िल्म को 21 जून को रिलीज की जाएगी, लेकिन अब यह फ़िल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट बदलने के पीछे कोई वजह अभी सामने नहीं आई है| बता दें, कि इससे पहले भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कंगना और राजुकमार कुछ पागलपन करते दिखाई दे रहे थे।

इसे भी पढ़े: Parineeti Chopra ने Saina Nehwal से पूछा सवाल, कहा – तुम कैसे कर लेती हों?

Advertisement