Kajal Agrwal Birthday Special : काजल अग्रवाल का फ़िल्मी सफर और देखें स्टाइलिश photos

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने फ़िल्म की दुनिया में पहली बार फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ में अहम भूमिका के साथ आई थी| वहीं आज 19 जून को बॉलीवुड की बेहतरीन और मशहूर कलाकार काजल अग्रवाल अपना 34वां जन्मदिन मना रही है| वह आज से 34 साल की पूरी हो चुकी हैं | जानकारी देते हुए बता दें, कि काजल एक पंजाबी फैमिली से हैं| इनकी कुछ स्टाइलिश फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: ‘Mental Hai Kya’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस अजीब लुक में नजर आए Kangana Ranaut और Rajkumar Rao

जानकारी देते हुए बता दें, कि काजल फिल्म ‘सिंघम में अहम किरदार निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अतिरिक्त वह ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ में भी काम करते हुई नजर आ चुकी हैं।

View this post on Instagram

#poolparty

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

वहीं काजल साउथ इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में एक है। फ़िल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ काम करने के बाद काजल को अगला प्रोजेक्ट मिलने में काफी समय लगा लेकिन इस दिनों काजल बॉलीवुड को छोड़ टॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने में लगी हुई  हैं।  

View this post on Instagram

#geekalarm 👓

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

काजल ने सेंट एनी हाई स्कूल से अपने पढ़ाई की। उसके बाद काजल ने केसी कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन मास मीडिया स्ट्रीम में किया।

वहीं कहा जाता है, कि काजल के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म ‘मगधीरा’ है।  

इन दिनों काजल काफी प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए विज्ञापन करती हैं। वह लक्स सीसीएल की ब्रांड एंबेसडर में काम करती हैं।

View this post on Instagram

🌼

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

View this post on Instagram

#justcasuallyhangingout 📸 @sudheerkvarma

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

View this post on Instagram

#clichemuch ? 😋

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन से काजल काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं। आज काजल अग्रवाल का नाम दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध हो चुका है।

इसे भी पढ़े: Parineeti Chopra ने Saina Nehwal से पूछा सवाल, कहा – तुम कैसे कर लेती हों?

Advertisement