सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे होने जा रही है शादी, जाने कौन है दूल्हा

अंकिता लोखंडे जोकि पहले सुशांत सिंह की गर्लफ्रैंड कहलाती थी लेकिन अब वे सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड हो चुकी है अंकिता अब किसी और से शादी करने की तैयारी में हैं | ये टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जोकि बहुत जल्द ही शादी करने की प्लानिंग में हैं। आइये आप भी जानें कि अंकिता लोखंडे की शादी किसके साथ होने जा रही है वो शख्स कौन है जिससे अंकिता शादी करना चाहती हैं | जी हाँ यह शख्स और कोई नहीं बल्कि मुबंई का एक बड़ा बिजनेसमैन हैं जिसके साथ अंकिता शादी करने जा रही हैं |

Advertisement

खबरों के मुताबिक, एक न्यूज वेबसाइट को अंकिता के ही किसी एक करीबी ने बताया है कि ‘सुशांत से ब्रेकअप करने के बाद अंकिता ने विकी से नजदीकियां बढ़ा ली थी | इसके आलावा ये दोनों लोग साथ-साथ पार्टी भी ज्वाइन कर चुके और कई विकेशन पर साथ रह चुके हैं | इनके रिलेशन के बारें में अंकिता के दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को भी मालूम है |

अंकिता बहुत जल्द एक फ़िल्म मणिकर्णिका में द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मी बाई की खास सिपाही झलकरी बाई का रोल करती हुई नजर आयेंगी | जिसके कारण से ये अभी काफी व्यस्त रहती हैं लेकिन वर्ष 2019 में अंकिता शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं |

Advertisement