कर्जा माफ़ी पर किसान करेगे 8-9 जनवरी को हड़ताल

0
378

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर जो इधर-उधर की बातें कहीं हैं उसी को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने मोदी के विरोध में मंगलवार को 8 और 9 जनवरी को ‘ग्रामीण भारत बंद’ का ऐलान कर दिया है। एआईकेएस के अध्यक्ष अशोक धावले ने जानकारी दी है कि केंद्रीय किसान परिषद की दो दिवसीय बैठक हुई है जिसमें 8 और 9 जनवरी को भारत हड़ताल का प्रस्ताव पारित हुआ है।

Advertisement

इसके बाद धावले ने बताया कि, ‘भारत बंद का ऐलान किसानों के कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री के टालमटोल वाले रवैये के विरोध में किया जाएगा | सभा (बीएएस) ने ’एआईकेएस के भारत हड़ताल भूमि अधिकार के लिए समर्थन किया है।

एआईकेएस के महासचिव हन्नान मोल्ला ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि किसानों की कृषि कर्ज माफी के साथ-साथ सरकार को गरीब किसानों के भूमिहीन होने वाले मामले पर भी कोई योजना लागू करनी चाहिए। इसके बाद कहा कि हमारी हड़ताल वाले ऐलान का बीएएस ने समर्थन किया है और मोदी सरकार की बनाई गई नीतियों के विरोध में काफी किसान अगले साल 8 और 9 जनवरी को ‘हड़ताल’ का ऐलान पहले से ही कर दिया है।

Advertisement