अदा शर्मा का हैरतअंगेज लाठी स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल Watch Video

ऐक्ट्रेस अदा शर्मा एक छुपा रुस्तम एक्ट्रेस कही जाती हैं, क्योंकि वह बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ बहुत ही गजब का डांस भी करती हैं| अदा शर्मा हर किरदार निभाने में काफी माहिर हैं, चाहे वह हिप हॉप हो या फिर कंटेम्प्ररी, अदा हर डांस फॉर्म को लगभग करने में सफल रहती हैं | इसी तरह अब अदा शर्मा का हैरतअंगेज लाठी चलनें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है| इसमें आप देख सकते हैं, कि कैसे  अदा बहुत ही अच्छे तरीके से लाठी चला रही हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: ‘Mental Hai Kya’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस अजीब लुक में नजर आए Kangana Ranaut और Rajkumar Rao

वायरल हो रहे इस वीडियो में अदा शर्मा एक बीच के किनारे हैरतअंगेज तरीके से लाठी के साथ स्टंट करती दिखाई दे रही हैं, और इस वीडियो में दिख रहे लोग भी उन्हें हैरानी से देख रहें हैं।

इस वीडियो के साथ अदा शर्मा ने एक मेसेज पोस्ट करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि, जो लोग 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म ‘कमांडो 3’ को थिअटर में देखने नहीं जाएंगे, उन्हें भावना रेड्डी (फिल्म में अदा के किरदार का नाम) का डंडा पड़ेगा। अदा ने लिखा, ‘इस स्टंट को सीखने में मुझे काफी वक्त लगा। आपको याद है न कि मेरी टांग पर कैसे चोट लग गई थी? लेकिन इस सिलंबम कला को सीखने के बाद लग रहा है, कि वह सब खाली नहीं गया। मैं जल्द ही सिलंबम के वीडियो शेयर करूंगी।’

इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस पूजा बत्रा ‘टाइगर ज़िंदा है’ के एक्टर नवाब शाह को कर रही हैं डेट – वायरल हुई Photos

Advertisement