इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का योग है पसंद, बताई ये वजह

सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने 21 जून को मनाया जाने वाला योग दिवस के मौके पर योग को लेकर अपने विचार रखे हैं और साथ में ही यह भी बताया है कि योग के मामले में उन्हें किसका योग ज्यादा पसंद है | जानकारी देते हुए बता दें कि योग दिवस के मौके पर राखी सावंत से एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें पूछा गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग में बहुत यकीन करते हैं और क्या आप भी उन्हें फॉलो करती हैं, आपका क्या कहना है? तो इस सवाल का जवाब राखी ने बहुत ही अलग अंदाज में देते हुए कहा है कि, ‘मुझे डोनाल्ड ट्रंप का योग ज्यादा पसंद है | मुझे लगता है कि उन्होंने मोदी को देखकर ही योग करने की शुरुआत की है |’

Advertisement

इसे भी पढ़े: International Yoga Day 2019 : UP में भी CM योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक के साथ किया योग अभ्यास

इसी के साथ राखी सावंत ने कहा कि, मेरे लिए तो रोज ही योग दिवस है क्योंकि मैं 8-9 साल से योग कर रही हूं | आगे कहा कि, मैं योग खुद को फिट रखने के लिए करती हूं और इसे किसी तरह का स्टेटस सिंबल भी नहीं माना जाना चाहिए |

इसके अतिरिक्त  सावंत  ने योग को स्कूल और कॉलेजों में भी शुरू करने की वकालत करते हुए कहा, ‘योग सभी लोगों को करना चाहिए | इसमें उम्र मायने नहीं रखती | इसे बुढ़े से लेकर बच्चों तक सबको करना चाहिए |’ इसी के साथ कहा कि, उन्हें योग करने के बाद खुद में एकदम नये-पन का एहसास होता है|

इसे भी पढ़े:  International Yoga Day 2019: PM मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ किया योग, बोले- योग भारत की संस्कृति का रहा है हमेशा से हिस्सा

Advertisement