CTET 2019: 7 जुलाई को होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए जान लीजिये बहुत काम की ये 5 बातें

0
298

CTET 2019: अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अर्थात सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) का आयोजन 7 जुलाई को करेगा, इसके लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है| इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, CTET Paper 1 के लिए 8,17,892 अभ्यर्थी शामिल होंगे और पेपर 2 के लिए 4,27,897 अभ्यर्थियों  ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से 8,38,381 अभ्यर्थियों ने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है । 

Advertisement

इसे भी पढ़े: UPSEE Counselling 2019: आज से शुरू है ऑनलाइन काउंसलिंग, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन @upsee.nic.in

सीटीईटी परीक्षा के लिए  5 अहम बातें 

1.बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले ही केंद्र पर प्रवेश करने का निर्देश दिया है । परीक्षा दो पालियों में आयोजियत की जाएगी,  पहली  पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 4.30 बजे  तक कराई जाएगी | 

2.परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी, परीक्षार्थियों को उत्तर OMR शीट पर देने होंगे ।  

3. पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न दिए रहेंगे| प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन 30-30 मार्क्स का होगा। पेपर नंबर – 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे।  चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II से प्रत्येक से 30-30 (30-30 मार्क्स) और मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से 60-60 प्रश्न (60-60 मार्क्स) दिए रहेंगे|

4. अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने के समय परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल एडमिट कार्ड, दो बॉल पेन (काला/नीला) साथ लेकर जाएं, इसके साथ ही फोटो आईडी की भी आवश्यकता पड़ेगी| 

5. अभ्यर्थी पेपर देने जाने के समय अपने साथ मोबाइल, ईयरफोन, हाथ में बांधने वाली घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेपर, स्केल जैसी चीजें बिलकुल भी न लें जाएँ|

इसे भी पढ़े:   WBJEE Counselling 2019 : एडमीशन प्रक्रिया शुरू, अब करे www.wbjeeb.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Advertisement