AIIMS MBBS Counselling 2019 : 20 जून से शुरू हो सकती है AIIMS काउंसलिंग, www.aiimsexams.org चेक करे

0
370

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) नयी दिल्ली का परिणाम जारी हो गया है| छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org के माध्यम से देख सकते है| एमबीबीएस 2019 की परीक्षा में कुल 11380 छात्रों को सफल घोषित किया गया है | इस परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था| यहाँ पर केवल 1207 सीटें ही है| इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम्स भुवनेश्वर, एम्स नागपुर, एम्स वाराणसी, एम्स जोधपुर सहित देश के अन्य एम्स में प्रवेश दिया जायेगा|

Advertisement

ये भी पढ़ें: AIIMS MBBS Result 2019 : एम्स एमबीबीएस के परिणाम, डायरेक्ट लिंक से यहां डाउनलोड करे

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 20 जून से शुरू होगी | काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा| रजिस्ट्रेशन के छात्रों को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी|

डॉक्यूमेंट्स

1.एम्स एमबीबीएस 2019 हॉल टिकट

2.एम्स एमबीबीएस 2019 2019 स्कोर कार्ड

3.एम्स एमबीबीएस 2019 एडमिट कार्ड

4.एम्स एमबीबीएस 2019 कट-ऑफ लिस्ट

5.10वीं/हाईस्कूल का सर्टिफिकेट

6.12वीं/इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट

7.जन्मतिथि प्रमाण पत्र

8.जाति प्रमाण पत्र

9.आधार कार्ड

10.कलर साइज पासपोर्ट फोटो

11.फोटो आईडी प्रूफ

परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्र को 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है | ओबीसी कैटेगरी के छात्र को 45 प्रतिशत तथा एससी, एसटी कैटेगरी के छात्र को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है | काउंसलिंग के लिए पहली कट-ऑफ 18 जून को जारी की जाएगी |

ये भी पढ़ें: AIIMS MBBS Admit Card 2019 @aiimsexams.org पर एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे

Advertisement