अजय देवगन के पिता Veeru Devgan का मुंबई में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन

0
696

अब एक बड़ी बात सामने आई है, कि बॉलिवुड के मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर-स्टंट मास्टर और अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन अब इस दुनिया में नहीं रहे | आज मंगलवार 27 मई की सुबह उनका निधन हो गया|  बता दें, कि उन्हें सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी,  जिसके कारण उन्हें सुबह ही सांताक्रुज के सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका कुछ समय उपरांत निधन हो गया।

Advertisement

इसे भी पढ़े: किशोर कुमार की बायॉपिक में नजर आयेंगे Adnan Sami?

वीरू देवगन ने बॉलिवुड की 80 से अधिक फिल्मों में ऐक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, साथ ही उन्होंने 1999 की फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ का डायरेक्शन भी किया था। वीरू देवगन की कुछ मशहूर फिल्मे भी काफी मशहूर हैं, जो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं| जैसे  ‘दिलवाले’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘शहंशाह’ आदि|

वीरू का जन्म अमृतसर में हुआ था और उनके 4 बच्चे थे| जिनमे से अजय देवगन एक हैं, उन्होंने ऐक्टर के तौर पर ‘क्रांति’, ‘सौरभ’ और ‘सिंहासन’ फिल्मों में छोटे किरदार भी निभाए थे । देवगन परिवार के मुताबिक, वीरू देवगन का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले वेस्ट के श्मशान घाट पर सोमवार शाम 6 बजे किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: PM Modi Biopic Movie: नया पोस्टर हुआ रिलीज, जिसकी टैगलाइन है – ‘आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता’

Advertisement