भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव को बीजेपी ने आजमगढ़ से टिकट दिया था| वो पहली बार बहुत ही जज्बे के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा| निरहुआ, अखिलेश से 2 लाख से अधिक वोटों से हार गए हैं, लेकिन हार का सामना करने के बावजूद भी निरहुआ अभी भी अपना जज्बा कायम रखें है। निरहुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ना ये देश रुकेगा, ना ये देश झुकेगा, आए तो मोदी ही’।
इसी भी पढ़े: मुरादाबाद लोकसभा रिजल्ट 2019: मुरादाबाद सीट से कौन प्रत्यासी जीता?
निरहुआ के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें कमेंट करते हुए कहा है कि, वो ऐसी मेहनत करते रहें, वो अगली बार जरूर आएंगे।
इसी तरह एक और यूजर्स ने कहा आप संघर्ष कीजिये हम आपके साथ हमेशा रहेंगे भइया जी
आगे कहा गया कि, महोदय भारतीय जनता पार्टी की जीत की ढेर सारी ढेर सारी शुभकामनाएं आपको आप हारे नहीं है आप की विजय हुई है|
अखिलेश यादव को आपने अच्छा खासा तगड़ा आईना दिखाया है जातिवादी अखिलेश यादव औकात में आ गया | ‘
इसी भी पढ़े: सनी देओल की जीत पर उनके भाई बॉबी देओल ने लिख डाली ये ज़बरदस्त बात