योगी द्वारा इन 9 राज्यों में 30 सीटों पर किये प्रचार के बाद BJP कितनी सीटें जीत पाई – पढ़े पूरी खबर

0
317

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नें लोकसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। योगी जी नें 163 रैलियां कीं, जिनमें से 37 उत्तर प्रदेश के बाहर देश के अन्य राज्यों में हुईं। योगी जी देश के अधिकांश राज्यों में गए| उनकी सभाओं में भारी भीड़ एकत्र हुई और इस भीड़ का एक बड़ा हिस्सा उनसे सोशल मीडिया पर भी सीधे जुड़ता रहा।

Advertisement

ये भी पढ़े: इन चार राज्यों में (BJP) बीजेपी को मिली बहुत बड़ी जीत साथ ही जीत का सबसे कम अंतर भी लाखों में   

टॉप लीडर्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद योगी का नाम सबसे अधिक सक्रिय नेताओं में है, उन्होंने 9 राज्यों में 30 संसदीय क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया। भाजपा इनमें से 23 सीटें जीतने में कामयाब रही। योगी के नाम व काम के चलते उन्हें सुनने के लिए सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी।

पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ दो बार दौरा किया और वहां मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरा। मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गए। जिसमें से 64 में एनडीए को जीत मिली| आखिरी चरण में दिनभर प्रचार के बाद उन्होंने अपना केंद्र बनारस और गोरखपुर को बनाए रखा उसका असर पूर्वांचल की सभी सीटों पर दिखाई पड़ा। भाजपा की इस बड़ी जीत में योगी का फैक्टर भी नरेंद्र मोदी के बाद सबसे अधिक काम आया।

ये भी पढ़े: सनी देओल की जीत पर उनके भाई बॉबी देओल ने लिख डाली ये ज़बरदस्त बात

Advertisement