अक्षय कुमार की मल्टीस्टार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें VIDEO

0
374

Housefull 4 Trailer Out: अक्षय कुमार की बहुत जल्द रिलीज की जाने वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’  का ट्रेलर आज 27 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है| रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रखी है क्योंकि, ट्रेलर में  शानदार कॉमेडी, हॉरर और ढेर सारा ड्रामा दिखाया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है | इस ट्रेलर में अक्षय कुमार अपने ‘भूल भुलैया’ वाले अवतार की याद दिलाते हुए दिखाई दे रहें हैं| इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार कई अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, देखे VIDEO

इस फ़िल्म का ट्रेलर से साफ पता चल गया है, कि आने वाली इस फ़िल्म ड्रामा काफी देखने को मिलेगा| इसमें जहां एक तरह ऑडिएंस को कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखा जाएगा, वहीं दूसरी तरफ उनके 600 साल पहले के जीवन और पुनर्जन्म की कहानी भी शामिल रहेगी| फ़िल्म ‘हाउसफुल 4’ में हर स्टार के दो किरदार दिखाए जाएंगे, फिल्म के एक किरदार में अक्षय कुमार गंजे दिखाई देंगे|  

फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका के साथ दिखाई दे रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय अभिनेत्री कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे| फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 2019 की दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी|

इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित, हर तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी

Advertisement