आलिया भट्ट का ये नया लुक लगेगा आपको बेहद ख़ास – देखिये आप भी

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस होने के साथ–साथ वह एक बहुत ही अच्छी सिंगर भी हैं। जिन्होंने अपनी कुछ फिल्मों के गानों में अपनी ही आवाज डाली हैं | जानकारी देते हुए बता दें कि आलिया ने अपनी कुछ फिल्मों में स्वयं गाना गाया है | जैसे-‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ‘में मैं तैनूं समझावां की’ और ‘उड़ता पंजाब’ में ‘इक कुड़ी’ ये दोनों गाने आलिया ने खुद अपनी आवाज में गायें हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: Brahmastra First Look आपने देखा क्या – आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ होगी खास

इसके अलावा अभी तक आपने आलिया भट्ट का ये बेहद ख़ास लुक आपने नहीं देखा होगा | कुछ समय पहले ही आलिया अपने एक इवेंट में गई और जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। उस इवेंट में आलिया के सारे फैन्स भी उपस्थित थे और तभी आलिया के सभी फैंस ने उनसे गाना गाने की काफी गुजारिश की। जिसे आलिया टाल नहीं सकी और उनकी गुजारिश करने पर आलिया ने इक कुड़ी गाना गाया जो उनके फैन्स को बहुत ज्यादा पसंद आया |

View this post on Instagram

Glow-Getter🌟

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

🌞

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इसी दौरान आलिया अपनी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। जानकारी देते हुए बता दें कि वहीं रणबीर कपूर के साथ भी वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बहुत जल्द नजर आने वाली है। इनके इन दोनों फिल्मो का लोगों को बेसब्री से इन्तजार है | अभी कुछ समय पहले ही 14 फरवरी को रणवीर और आलिया की फ़िल्म गली बॉय भी रिलीज हो चुकी है |  

View this post on Instagram

ROOP ❤️ #WomenOfKalank

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इसे भी पढ़े: ‘सूर्यवंशी’ का First Look हुआ रिलीज, आप भी देखे अक्षय कुमार हैं इस फिल्म में

Advertisement