अमेरिकी अभिनेता ने जाहिर की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो में काम करने की इच्छा

0
510

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडियन शो में भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता कल पेन ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहाँ है की वह इस शो में काम करना चाहते हैं | बता दें कि इस अभिनेता ने ट्विटर पर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने की बात रखी है | उन्होंने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है | इसी वीडियो के जरिये ही उन्होंने अपनी इच्छा के बारे में बताया है |  इसमें आप देख सकते है कि वो गुजराती किरदार ‘लेडिस भाई’ के अंदाज  में दिखाई दे रहे थे | पेन अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि, लेडीज भाई से मिलिए, एक पुराना गुजराती किरदार, मसखरी कमीज पहने|

Advertisement

 इसे भी पढ़े: सलमान और कैटरीना कैफ की , ‘भारत’ फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज

काफी प्रशंसकों ने इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में काम करने का सुझाव दिया इस पर उन्होंने कहा, ‘आप मजाक कर रहे हैं लेकिन यह एक लक्ष्य रहा है’ |

इनके इस ट्वीट पर ध्यान देते हुए शो के निर्माता असित मोदी ने कहा कि, “कल पेन का शो में होना शानदार होगा | हमारे शो में बॉलीवुड के कई दिग्गज शिरकत कर चुके हैं | अब समय आ चुका है कि हमारे शो में कल पेन  जैसे इंटरनेशनल अभिनेता भी आएं | उन्होंने कहा कि कल पेन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है | हम उनकी इच्छा को हकीकत में बदलते हुए देखना चाहेंगे |

इसे भी पढ़े: निरहुआ और अंजना के भोजपुरी गाना ‘Pyar Ke Asar Bhayilba’ ने मचाया यूट्यूब पर तहलका

Advertisement