फराह खान ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर कह दी ये बड़ी बात – पढ़ें पूरी खबर

समाजवादी पार्टी  के उम्मीदवार आजम खां आये दिन किसी न किसी नेता को अपनी तीखी ज़ुबानी का निशाना बना लेते हैं | समाजवादी पार्टी ने आजम खान को  रामपुर से चुनाव मैदान में उतारा है |  वहीं दूसरी तरफ  बीजेपी की उम्मीदवार  बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा  भी रामपुर से चुनाव  मैदान में उत्तरी हैं |  आजम खान ने काफी बार जया को भी निशाने पर लिया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: आजम खां पर फिर दोबारा क्यों लगा चुनाव आयोग द्वारा 48 घंटे का बैन

आजम खान की इसी तीखी ज़ुबानी के कारण जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बिटिया फराह खान अली ने ट्वीट करते हुए आजम खान पर ये बड़ी बात कह दी जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है| बता दें की  चुनाव आयोग ने मंगलवार 30 अप्रैल को एक बार फिर आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी है |

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान को लेकर फराह खान अली ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इस चुनाव में अन्य पार्टियों के कुछ लोगों की तरह हबी आजम खान एक ‘बहुत बड़ा जोक’ हैं” |  इस तरह से अपने अंदाज में फराह खान अली ने आजम खान पर निशाना साधा है |  आजम खान हमेशा अपने कड़वे वचनों से जाने जाते है |  जिसके कारण वो हमेशा विवादों से घिरे हुए रहते हैं |   

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव, रामपुर से आजम खां को दिया टिकट

Advertisement