कुमार विश्वास ने कसा तंज, अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन क्या बोलेंगे?

0
346

लोकसभा चुनाव से पहले कोई न कोई नेता किसी न किसी को निशाने पर लिए हुए है | इसी तरह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से डॉ. कुमार विश्वास एक हैं जो अपनी ही पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और एक तंज कसा है | कुमार विश्वास ने इस बार ट्वीट कर कहा है कि 23 मई अर्थात् जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे तो नतीजे वाले दिन अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे |

Advertisement

इसी भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में होंगी सबसे ज्यादा सीटें और इन पर होगा चुनाव

विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे,यूपी-बिहार वाले छुट्टी पर चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे’|

इससे पहले भी कुमार विश्वास ने ट्वीट पर लिखते हुए कहा था, ‘ज़मानत ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव ऐलान के दिन ही “अमानत” छोड़ दी?’

इसे भी पढ़े: शरद पवार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे – जानिए क्या है वजह

Advertisement