Home Sports एशियन एथलेटिक्स / इस बार हेप्टाथलॉन में स्वप्ना को सिल्वर पे करना...

एशियन एथलेटिक्स / इस बार हेप्टाथलॉन में स्वप्ना को सिल्वर पे करना पड़ा संतोष, वही संजीवनी को ब्रॉन्ज मेडल

0
314

बता दें कि खेल चाहे जैसा भी हो उसमें एक टीम को तो दूसरे स्थान पर आना ही पड़ता है इसी तरह अब एशियन एथलेटिक्स / इस बार हेप्टाथलॉन में भारतीय खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को सिल्वर पर ही संतोष करना पड़ा, इस बार  स्वप्ना ने 5993 पॉइंट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इसमें उज्बेकिस्तान की एकेतेरिना वोर्निना ने 6198 पॉइंट के साथ टॉपर बनी | इसके अलावा एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पूर्णिमा हेमब्राम ने 5528 पॉइंट प्राप्त करने के साथ सातवें स्थान पर रहीं हैं |

इसे भी पढ़े: 24 अप्रैल: आज का दिन है क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण

जानकारी देते हुए बता दें कि हेप्टाथलॉन में कुल सात इवेंट 100 मीटर हर्डल्स, हाई जंप, शॉट पुट, 200 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, जैवलिन थ्रो और 800 मीटर की रेस कराई जाती है | टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी ने दो साल बाद मेडल जीता । इसके पहले स्वप्ना ने 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था |

वहीं, 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले की टीम अनस, पूवम्मा, राजीव और विस्मया ने 3 मिनट 16.47 सेकंड में पूरी रेस खत्म करके सिल्वर मैडल अपने नाम किया।

संजीवनी जाधव ने महिला वर्ग के 10000 मीटर रेस को 32 मिनट 44.96 सेकंड में पूरी करने के बाद ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया | बता दें कि अब तक भारत ने इवेंट में 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीत लिए हैं।

इसे भी पढ़े:अंबाती रायडू के बॉलीवुड एक्टर ने भी World Cup की टीम को लेकर कसा तंज

Malcare WordPress Security