भाजपा सांसद उदित राज हुए अब कांग्रेस में शामिल, फिर क्या बोले- आप खुद ही पढ़े

इस बार बीजेपी ने दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से  मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है जिसपर नाराज भाजपा सांसद उदित राज अब कांग्रेस में शामिल हो गये हैं | बता दें कि आज बुधवार 24 अप्रैल को उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में  कांग्रेस में शामिल हो गये |

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में हुआ केवल 13 परसेंट मतदान

वहीं पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार 24 अप्रैल की सुबह ही उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले जिसके बाद राहुल ने उदित का अपनी पार्टी में स्वागत किया| इसके बाद कांग्रेस द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदित राज ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी एक दलित विरोधी पार्टी है और पिछड़ा विरोधी पार्टी भी है इसी के साथ कहा कि वह साल 2014 के आस-पास ही कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते थे|

इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उदित राज को टिकट न देते हुए बीजेपी ने हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है | इस सीट पर उदित राज 2014 में अपनी जीत दर्ज की थी | वहीं मंगलवार 23 अप्रैल को उदित राज ने दावे के साथ बताया था कि,“उन पर भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है”|

टिकट न मिलने के कारण उदित ने नराजगी जताते हुए कहा, ‘‘जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया | जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिेये था? मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा’|

इसे भी पढ़े:Akshay Kumar द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का लिया ये इंटरव्यू आपने देखा क्या

Advertisement