Assam HSLC रिजल्ट 2019: आज आएगा आसाम बोर्ड 10वी का रिजल्ट, sebaonline.org पर करे चेक

0
421

असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों का इंतज़ार आज समाप्त हो जायेगा, क्योंकि बोर्ड द्वारा आज 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे। परीक्षा में शामिल छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर देख सकते हैं।

Advertisement

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने कुछ वेबसाइट्स भी जारी की है, जिन पर आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। बता दें, कि रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा 17 मई से 31 मई, 2019 तक उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़े: MP Board Result 2019: mpbse.nic.in पर 10वीं, 12वीं के परिणाम आज किये जायेंगे घोषित, डायरेक्ट लिंक से यहां देखें

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट 

1.Result.sebaonline.org 

2.Resultsassam.nic.in 

3.Examresults.net 

4.Indiaresults.com 

5.Iresults.net  

ऐसे देखे अपना रिजल्ट

1.सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.sebaonline.org पर जाएं

2.Class 10 Results लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा

3.सभी आवश्यक जानकारी भरें, जैसे अपना रोल नंबर आदि

4.सबमिट बटन पर क्लिक करें।

5.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा

6.रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें

एसएमएस (SMS) द्वारा ऐसे देखे रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए BSNL के यूजर्स अपना रिजल्ट SEBA19 स्पेस-रोल नंबर लिखकर 57766 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से SEBA RESULT 2019 का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आसाम बोर्ड 10वी का रिजल्ट –> यहाँ देखे

ये भी पढ़े:12th के बाद भी अब कर सकते है बीएड, एनसीटीई ने लगाई इस पर मुहर

Advertisement