ATMA Result 2019 : 2 अगस्त को www.atmaaims.com पर ऐसे चेक करे परिणाम

0
596

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स, एआईएमएस 2 अगस्त 2019 को एटीएमए 2019 के परीक्षा परिणाम जारी करेगा| परीक्षा परिणाम जारी होनें के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.com पर देख सकते है| इस परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2019 को कंप्यूटर-आधारित मोड में किया गया था| एटीएमए जुलाई 2019 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का नाम परिणाम सूची में शामिल होगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: GSSSB Recruitment 2019: 408 पदों के लिए अभी करें अप्लाई  

 प्रवेश के लिए निर्धारित कटऑफ अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को भाग लेने वाले संस्थानों में प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा| एटीएमए कटऑफ क्वालीफाई करनें वाले छात्रों को एटीएमए 2019 के विभिन्न भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे|

ऐसे देखे एटीएमए परिणाम 2019

1.सबसे पहले एटीएमए 2019 की आधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.com पर जाएं

2.परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर एटीएमए परिणाम के दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.परिणाम लिंक में परीक्षा तिथि, पीआईडी ​​और पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करें

4.इसके पश्चात परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

5.परीक्षा परिणाम चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें

एटीएमए परिणाम 2019 => यहाँ क्लिक करे  

ये भी पढ़े: UPTET 2019: उत्तर प्रदेश टीईटी 2019 परीक्षा नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

Advertisement