ICC World Cup 2019: विश्व कप के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई वापसी

0
297

अब आखिरकार इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी आईसीसी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हो ही गई है| बता दें, कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए सैंड पेपर विवाद के कारण ये दोनों खिलाड़ी प्रतिबंध झेल रहे थे, लेकिन इस समय ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं, एरॉन फिंच को टीम की कमान सौंपी गई थी, जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ समय पहले ही भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती|

Advertisement

इसे भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बीमा कंपनी के खिलाफ किया मुकदमा – जानिए क्या है वजह

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चोट लग जाने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं चयनकर्ताओं ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को टूर्नामेंट में जगह नहीं दी है| इसके अतिरिक्त काफी लंबे समय से चोट का सामना कर रहें मिशेल स्टॉर्क को भी टीम में शामिल कर लिया गया है| बता दें किइस बार विश्व कप के समय 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया-एटीम इंग्लैंड में काउंटी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. यदि उसी दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती हैं तो उसकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में से किसी को सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में लाया जाएगा|

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, “बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी और प्रत्येक स्थान के लिए हुई प्रतिस्पर्धा के कारण 15 सदस्यीय टीम चुनना थोड़ा मुश्किल रहा. “होंस ने कहा, “दुर्भाग्यवश, हाल ही में भारत और यूएई का दौरा करने वाले टीम में शामिल पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर और केन रिचर्डसन को विश्व कप में जगह नहीं मिली है. उनके स्थान पर स्मिथ, वॉर्नर और स्टॉर्क को टीम में शामिल किया गया है. बाहर किए गए तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम का हिस्सा होंगे”|

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नॉथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मारकस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा|

इसे भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद, भारतीय टीम की ये है, 3 बड़ी मुश्किलें

Advertisement