जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाबा रामदेव के साथ दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर अपना रुतबा दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मैदान में आ रहें हैं| बता दें, कि मंगलवार 16 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया है| जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर्चा दाखिल करने जा रहे थे, तो उस समय उनके साथ बाबा रामदेव भी नजर आये, राज बब्बर के साथ रामदेव को देखकर सभी लोग चौक गये|

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा इलेक्शन 2019: मायावती ने पूर्वांचल में ‘सोशल इंजिनियरिंग’ पे चला दांव

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी पत्नी गायत्री राठौड़ और योग गुरु रामदेव भी पर्चा दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे बता दें कि जयपुर में 6 मई को को मतदान होने हैं|

बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- राठौड़ जी का विजयी होने का राजतिलक किया, राठौड़ जी में ब्राह्मणों जैसा विवेक, क्षत्रियों जैसा शौर्य, वैश्यों जैसा प्रबंधन है, राठौड़ जी ने सैन्य सेवा से लेकर ओलंपिक पदक जीतकर, अब जयपुर ग्रामीण का दिल जीता है| राठौड़ जी ने 34 स्टेडियम बनाने से लेकर सैकड़ों विकास के कार्य जमीन पर किए हैं.’

यह भी पढ़े: फतेहपुर सीकरी लोकसभा: BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को दी धमकी, तो बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन

Advertisement