ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर लिखकर बताया कि वो “गे” नहीं हैं

0
391

अपने जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने सोशल मिडिया पर एक फोटो को शेयर की है | इसके साथ उन्होंने एक स्टोरी भी पोस्ट की है | जिसमे उन्होंने अपनी मां और अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉब जुब की फोटो को भी शेयर किया है | इसके बाद मीडिया में खबर चल गयी की वह “गे” हैं |

Advertisement

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘‘जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर कर रहा हूं, पांच साल से एक साथ।’’

ये भी पढ़ें: IPL 2019: राजस्थान और हैदराबाद मे भिडंत आज – जानिए कैसा…

फॉकनर के द्वारा इस पर दी गयी सफाई

मीडिया पर गे की खबर के बाद फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है उसमे उन्होंने लिखा है कि वह गे नहीं हैं | पोस्ट में लिखा है कि “लगता है बीती रात मेरी पोस्ट को  गलत समझ लिया गया। मैं समलैंगिक नहीं हूं। हालांकि एलजीबीटी सुमदाय के लोग से मुझे जो समर्थन मिला वह काफी शानदार रहा। यह नहीं भूला जाना चाहिए कि प्यार प्यार होता है। रॉब जुब मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। बीती रात हमारी दोस्ती को पांच साल हो गया। प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद” |

फॉकनर के द्वारा एक टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है | वह अक्टूबर 2017 में आखिरी बार आस्ट्रेलिया की टीम से मैच खेले थे | आईपीएल में वह पुणे वॉरियर्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके है |

इससे पहले न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट की खिलाड़ी हेले जेनसन ने अपनी पूर्व साथी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निकोला हेनकॉक से समलैंगिक शादी कर चुकी है |

ये भी पढ़ें: IPL में हुए 75% मैच पूरे

Advertisement